24 जून 2014 - 11:27
लेबनान में ज़बरदस्त बम विस्फोट।

लेबनान की राजधानी बैरूत के दक्षिण में स्थित ज़ाहिया इलाक़े में सोमवार की रात हुए आतंकवादी धमाके में 3 की मौत और 15 अन्य ज़ख़्मी हुए।

लेबनान की राजधानी बैरूत के दक्षिण में स्थित ज़ाहिया इलाक़े में सोमवार की रात हुए आतंकवादी धमाके में 3 की मौत और 15 अन्य ज़ख़्मी हुए।
अलआलम टीवी चैनल के अनुसार कार बम का यह विस्फोट ज़ाहिया के प्रवेश द्वार पर लेबनानी सेना की चौकी के निकट हुआ। रिपोर्ट के अनुसार मर्सडीज़ बेन्ज़ कार में बम रखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का का कहना है कि आत्मघाती कार से पीछे की ओर जा रहा था और लेबनानी सेना की चौकी से पंद्रह मीटर पहले उसने विस्फोट कर दिया। लेबनानी सेना ने घटनास्थल की घेराबंदी की और सुरक्षा के उपाय अपनाए। घटनास्थल के निकट इकट्ठा होने वालों ने तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों के विरुद्ध नारे लगाए।
ज्ञात रहे इससे पहले पूर्वी लेबनान के बक़ा क्षेत्र के ज़हरुल बैदर इलाक़े में लेबनानी सेना की चौकी पर एक धमाका हुआ था जिसमें एक व्यक्ति हताहत 30 अन्य ज़ख़्मी हुए थे। अभी तक किसी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

टैग्स