रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी सरकार इराक़ को तकफ़ीरी आतंकवादियों से, जिन्होंन देश के बड़े हिस्से पर क़ब्ज़ा किया और अब बग़दाद पर क़ब्ज़ा करने की धमकी दे रहे हैं, निपटने के लिये इराक़ में हवाई हमलों पर विचार कर रहा है।
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक उच्च अधिकारी नें कहा है कि अमरीकी राषट्रपति बराक ओबामा आतंकवादियों के विरुद्ध हवाई हमलों पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी उप राष्ट्रपति नें इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी को फ़ोन कर के अमरीकी समर्थन का भरोसा दिलाया है।
ओबामा नें कहा है कि हमारा राष्ट्रीय सुरक्षा स्टाफ़ दिन रात मीटिंग कर के इस संकट के लिये एक उपयुक्त हल तलाश रहा है।
टाइम्स नें एक सीनियर अमरीकी अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ओबामा के विचार में इराक़ी संकट से निपटने के लिये हवाई हमला सबसे ज़्यादा उपयुक्त है जो ड्रोन से किया जाएगा या लड़ाकू विमानों से।
13 जून 2014 - 18:40
समाचार कोड: 615755

रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी सरकार इराक़ को तकफ़ीरी आतंकवादियों से, जिन्होंन देश के बड़े हिस्से पर क़ब्ज़ा किया और अब बग़दाद पर क़ब्ज़ा करने की धमकी दे रहे हैं, निपटने के लिये इराक़ में हवाई हमलों पर विचार कर रहा है।