12 जून 2014 - 15:21
इराक़ में आतंकवादियों से निपटने के लिए एकजुट हो जाने की अपील की।

संयुक्त राष्ट्र संघ ने इराक़ में तकफ़ीरी वहाबी आतंकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में इराक़ी सरकार के समर्थन की अपील की है।

संयुक्त राष्ट्र संघ ने इराक़ में तकफ़ीरी वहाबी आतंकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में इराक़ी सरकार के समर्थन की अपील की है। राष्ट्र संघ के महासचिव बानकी मून ने इराक़ के कुछ इलाक़ों पर अलक़ायदा से जुड़े आतंकवादी गुट दाइश के क़ब्ज़े की कड़ी निंदा करते हुए विश्व समुदाय से कहा है कि वह इराक़ी सरकार का भरपूर समर्थन करे।
बानकी मून ने कहा कि ऐसे नाज़ुक हालात में विश्व समुदाय को इराक़ी सरकार का भरपूर समर्थन करना चाहिए, ताकि वह ख़रतनाक आतंकवाद की चुनौती से निपट सके।
ग़ौरतलब है कि मंगलवार को दाइश के आतंकवादियों ने इराक़ के दूसरे सबसे बड़े शहर मूसेल समेत नैनवा प्रांत के कुछ शहरों पर क़ब्ज़ा कर लिया। मूसेल पर क़ब्ज़े के बाद, तकफ़ीरी चरमपंथियों ने तिकरित शहर पर भी हमला किया है।
तिकरित पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन का गृह नगर है और यह राजधानी बग़दाद से उत्तर में 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि मूसेल, से क़रीब पांच लाख लोग पलायन कर चुके हैं, वहां की मानवीय स्थिति बहुत ही गंभीर है।

टैग्स