इराक़ी सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने नजफ़ और नैनवा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इराक़ी समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार एक इराक़ी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि सेना ने नजफ़ में हर तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए इस प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में सेना की संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी है।
इस सूत्र ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था ऐसी स्थिति में कड़ी की गई है कि हज़ारों की संख्या में ज़ाएरीन करबला और नजफ़ में रौज़ों की ज़ियारत के लिए आ रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि आतंकवादी संगठन दाइश ने नैनवा और सलाहुद्दीन प्रांत पर हमले के बाद अपने बयान में बग़दाद, नजफ़ और कर्बला पर हमले की धमकी दी है।
दूसरी ओर फ़ौज ने नैनवा प्रांत में दाइश के कई ठिकानों पर बमबारी की है जिसमें दर्जनों आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है।
12 जून 2014 - 14:46
समाचार कोड: 615504

इराक़ी सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने नजफ़ और नैनवा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इराक़ी समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार एक इराक़ी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि सेना ने नजफ़ में हर तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए इस प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में सेना की संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी है।