हिज़बुल्लाह लेबनान की शरई मामलों से सम्बंधित कमेटी नें कहा है कि सीरिया के परिवर्तनों के सिलसिले में इस्लामी प्रतिरोध के कारनामों से अमरीका को चिंता हो गई है। अल मिनार टीवी चैनल की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार हिज़बुल्लाह लेबनान की शरई मामलों की कमेटी के प्रमुख मोहम्मद यज़बक नें आज पूर्वी लेबनान में एक भाषण में सीरिया के संसदीय चुनाव के परिणामों के ऐलान के साथ ही अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के लेबनान दौरे की तरफ़ इशारा करते हुए कहा है कि सीरिया के चुनाव के परिणाम, ऐसा संदेश दे रहे हैं कि जिनको परखने के लिये अमरीकी दल नें इलाक़े का दौरा किया। हिज़बुल्लाह लेबनान की शरई मामलों की कमेटी के प्रमुख नें सीरिया में अमरीकी प्लानिंग के मुक़ाबले में इस्लामी प्रतिरोध के कारनामों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब अमरीकी उद्देश्यों को पाने में पश्चिम समर्थक धड़ा चौदह मार्च असफल हो गया तो अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी नें हिज़बुल्लाह से सीरिया के संकट के हल में हिस्सा लेने के लिये निवेदन किया। शेख़ यज़बक नें कहा कि इस संकट का हल केवल कूटिनीतिक तरीक़े से निकाला जा सकता है।
10 जून 2014 - 18:37
समाचार कोड: 615063

हिज़बुल्लाह लेबनान की शरई मामलों से सम्बंधित कमेटी नें कहा है कि सीरिया के परिवर्तनों के सिलसिले में इस्लामी प्रतिरोध के कारनामों से अमरीका को चिंता हो गई है।