10 जून 2014 - 18:13
हामिद क़रज़ई और हसन रूहानी की बश्शार असद को मुबारकबाद।

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद क़रज़ई नें सीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में मिलने वाली सफलता पर राष्ट्रपति बश्शार असद को मुबारकबाद पेश करते हुए सीरिया की जनता की प्रगति व विकास की इच्छा व्यक्त की है।

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद क़रज़ई नें सीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में मिलने वाली सफलता पर राष्ट्रपति बश्शार असद को मुबारकबाद पेश करते हुए सीरिया की जनता की प्रगति व विकास की इच्छा व्यक्त की है। अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार अपने बधाई संदेश में हामिद क़रज़ई नें उम्मीद व्यक्त की है कि बश्शार असद के नेतृत्व में सीरिया, प्रगति की सीढ़ियों पर आगे बढ़ेगा।
दूसरी तरफ़ इस्लामी रिपब्लिक ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी नें भी सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद और वहाँ की जनता को पिछले दिनों होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मिलने वाली महान सफलता पर मुबारकबाद पेश की है। ईरानी राष्ट्रपति नें कहा कि सीरिया का यह चुनाव लोकतंत्र की राह में एक महत्वपूर्ण क़दम है।

टैग्स