10 जून 2014 - 16:21
ज़ाएरीन पर आतंकवादी हमला निंदनीय

इस्लामी रिपब्लिक ईरान ने पाकिस्तान में शिया समुदाय के ज़ाएरीन पर होने वाले आतंकवादी हमले की निंदा की है।

इस्लामी रिपब्लिक ईरान ने पाकिस्तान में शिया समुदाय के ज़ाएरीन पर होने वाले आतंकवादी हमले की निंदा की है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफ़ख़म ने सोमवार को अपने बयान में ज़ाएरीन पर आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने हमले का निशाना बनने वालों के घर वालों से सहानुभूति जताते हुए कहा कि इस्लामी रिपब्लिक ईरान निर्दोष लोगों पर हमले की निंदा करता है चाहे वे किसी भी समुदाय से सम्बंध रखते हों अफ़ख़म ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान में इस तरह के हमलों की रोकथाम के लिए क़दम उठाए जाएंगे।
ग़ौरतलब है कि रविवार को ईरान के रौजों की ज़ियारत करके स्वदेश लौटै शिया ज़ाएरीन पर पाकिस्तान के तफ़तान क्षेत्र में आतंकवादी हमला किया गया जिसमें 23 लोग शहीद और अनेक घायल हो गए।

टैग्स