9 जून 2014 - 07:08
अमरीका के मुक़ाबले में सीरियाई जनता को मिली कामयाबी।

ईरान के सांसदों ने सीरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के कामयाब आयोजन को अमरीका और क्षेत्र में उसके सहयोगियों की नीतियों के मुक़ाबले में सीरिया की सरकार व राष्ट्र की राजनैतिक शक्ति के प्रदर्शन से उपमा दी।

ईरान के सांसदों ने सीरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के कामयाब आयोजन को अमरीका और क्षेत्र में उसके सहयोगियों की नीतियों के मुक़ाबले में सीरिया की सरकार व राष्ट्र की राजनैतिक शक्ति के प्रदर्शन से उपमा दी।
रविवार को ईरानी सांसदों ने सीरिया के राष्ट्रपति पद के चुनाव के समर्थन में एक बयान में कहा कि सीरियाई राष्ट्र ने बश्शार असद को अपना मत देकर अमरीका की सभी नीतियों और सीरिया के दुश्मनों के षड्यंत्रों को नाकाम बना दिया।
ईरानी सांसदों ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव ने यह दर्शा दिया कि इस देश में पैदा की गई समस्या को केवल राजनैतिक मार्ग से हल किया जा सकता था और इस हल को सीरियाई जनता के इरादे एवं उनके मतों पर निर्भर होना चाहिए।
ग़ौरतलब है कि सीरिया में तीन जून को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में 73.42 प्रतिशत जनता ने हिस्सा लिया और बश्शार असद 88.7 प्रतिशत मतों के साथ दोबारा राष्ट्रपति चुने गए।

टैग्स