9 जून 2014 - 06:51
सीरिया के चुनावी नतीजे ने असद सरकार को और मज़बूत कर दिया है।

ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी में नेशनल सिक्योरिटी और फ़ॉरेन पालीसी कमीशन के प्रमुख ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद सीरिया की सरकार और ज़्यादा मज़बूत बनकर उभरी है।

ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी में नेशनल सिक्योरिटी और फ़ॉरेन पालीसी कमीशन के प्रमुख ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद सीरिया की सरकार और ज़्यादा मज़बूत बनकर उभरी है।
अलाउद्दीन बुरूजर्दी ने ईरान के नेशनल टीवी चैनल-2 से बात करते हुए कहा कि चुनाव के बाद सीरिया में राजनैतिक शांति बहाल हो गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक बश्शार असद की वैधता पर चर्चा हो रही थी लेकिन चुनाव के बाद यह विषय किनारे लग गया और यहां तक कि आतंकवादी भी बातचीत के लिए तैयार हो गये हैं।
अलाउद्दीन बुरूजर्दी ने बल दिया कि इसके बाद सीरिया में सक्रिय हथियारबंद गुट टकराव के बजाए सहयोग करेंगे और चुनाव के बाद अमरीका और उसके घटकों की नीतियां भी बदल गई हैं। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कि चुनाव ने सीरिया सरकार को वैधता प्रदान कर दी, कहा कि विश्व शक्ति के रूप में अमरीका ने तीन वर्ष पहले कहा था कि सीरिया की व्यवस्था परिवर्तित हो जानी चाहिए और इन समस्त षड्यंत्रों और क्षेत्र में अमरीका के प्रभाव के बावजूद, उसकी सारी योजनाओं पर पानी फिर गया है।

टैग्स