6 जून 2014 - 19:24
आतंकवादी गतिविधियों का इस्लाम से कोई सम्बंध नहीं।

पाकिस्तान के सूचना व प्रसारण मंत्री ने कहा है कि इस्लाम, धर्म के नाम पर विध्वसंक कार्यवाहियों की इजाज़त नहीं देता।

पाकिस्तान के सूचना व प्रसारण मंत्री ने कहा है कि इस्लाम, धर्म के नाम पर विध्वसंक कार्यवाहियों की इजाज़त नहीं देता।
प्राप्त समाचारों के अनुसार पाकिस्तान के सूचनामंत्री परविज़ रशीद ने “धर्मों के मध्य समन्य” शीर्षक के अंतर्गत एक बैठक में कहा कि समस्त आसमानी धर्म आतंकवादी कार्यवाहियों के विरोधी हैं और आतंकवादी गुतिविधियों के अनुसरणकर्ताओं का कोई धर्म नहीं होता है।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस्लाम हर प्रकार की हत्या, हिंसा व सामूहिक हत्या का मुखर विरोधी है और कोई भी सच्चा मुसलमान आतंकवादी कार्यवाही नहीं कर सकता।

टैग्स