6 जून 2014 - 18:55
सीरिया को आतकंवादियों व तकफिरियों के खतरे से बचाना ज़रूरी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतीन ने सीरिया में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के प्रति पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतीन ने सीरिया में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के प्रति पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है।
व्लादीमीर पुतीन ने गुरूवार को कहा कि अगर सही कदम न उठाया गया तो संभव है कि सीरिया आतंकवाद के कंट्रोल में न आने वाले खतरे के रूप में तब्दील हो जाये। व्लादीमीर पुतीन ने ज़ोर देकर कहा कि आतंकवादी और अतिवादी सीरिया में सक्रिय हैं और देर सवेर यूरोपीय देशों को भी वह अपनी चपेट में ले लेंगे। रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि सीरिया में सक्रिय आतंकवादी व अतिवादी गैरइंसानी कार्यवाहियां करके निर्दोष लोगों की हत्याएं कर रहे हैं।
पुतीन ने कहा कि वह सबसे अधिक इस बात से चिंतित हैं कि अलकायदा सीरिया में मौजूद है और कोई भी इस बात से इंकार नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीरिया को आतकंवादियों व तकफिरियों के खतरे से बचाना आवश्यक है ताकि धीरे धीरे सीरिया एक विकसित व सक्षम देशों में परिवर्तित हो जाये।

टैग्स