4 जून 2014 - 17:20
पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा आत्मघाती हमले की निंदा।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस देश की इंटेलीजेंस सर्विस आईएसआई की एक गाड़ी पर आत्मघाती हमले की निंदा की है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस देश की इंटेलीजेंस सर्विस आईएसआई की एक गाड़ी पर आत्मघाती हमले की निंदा की है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इंटेलीजेंस सर्विस की गाड़ी पर हुए आत्मघाती हमले की निंदा की और अलग अलग संदेशों में आतंकवाद से मुकाबले एवं उसके अंत पर ज़ोर दिया। रावलपिंडी के फत्ह जंग शीर क्षेत्र में एक आत्मघाती ने बुधवार की सुबह इस देश की इंटेलीजेंस सर्विस आईएसआई की एक गाड़ी के समीप हमले किया जिससे गाड़ी में सवार पांच लोग मारे गये।
अभी तक किसी भी आदमी या गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की है लेकिन पाकिस्तानी अधिकारी इस हमले के लिए तालेबान को जिम्मेदार मान रहे हैं।

टैग्स