युनाईटेड नेशन की सिक्योरिटी कॉउंसिल में रूस के मौजूदा अध्यक्ष ने कहा है कि मास्को की इच्छा यह है कि ईरान के विरुद्ध समस्त पाबंदियों को ख़त्म किया जाये।
विताली चूरकीन ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मास्को की इच्छा यह है कि तेहरान के विरुद्ध समस्त पाबंदियों को निरस्त किया जाये और रूसी अधिकारी इस उद्देश्य को अमली बनाने के लिए किसी भी कोशिश में संकोच से काम नहीं लेगे।
चूरकीन ने ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच होने वाली बातचीत की ओर इशारा करते हुए कहा है कि रूसी कूटनयिक इस बातचीत को कामयाब व सकारात्मक बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बातचीत को कामयाब व सकारात्मक बनाने के लिए दोनों पक्षों की ओर से रचनात्मक कदम उठाये जाने की ज़रूरत है।
4 जून 2014 - 17:08
समाचार कोड: 613647

युनाईटेड नेशन की सिक्योरिटी कॉउंसिल में रूस के मौजूदा अध्यक्ष ने कहा है कि मास्को की इच्छा यह है कि ईरान के विरुद्ध समस्त पाबंदियों को ख़त्म किया जाये।