विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने ईरान में मानवाधिकार की हालत के बारे में अमेरिका के दावों को रद्द कर दिया और कहा कि केवल राजनीतिक कारणों को पूरा करने के लक्ष्य से इस तरह के दावे जारी हैं।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफख़म ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यूरोप में अमेरिकी जेलों में सैकड़ों इंसानियत विरोधी अपराधों का स्पष्ट न होना और अबूगुरैब और बगराम जेलों में इंसानियत विरोधी अपराध इतने ज़्यादा हैं कि अमेरिकी अधिकारियों को मानवाधिकार के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहिये। मरज़िया अफखम ने कहा कि अमेरिकी विदेशमंत्रालय ने ईरान में फांसी दिये जाने के बारे में उस व्यक्ति की रिपोर्ट को आधार बनाया है जिसे आतंकवादी गुट का सदस्य होने और निर्दोष लोगों की हत्या में हिस्सा लेने के कारण आरोपी बनाया जा चुका है।
ईरान के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न देशों के लोग केवल आतंकवाद से मुकाबले के नाम पर अमेरिका के ड्रोन हमलों में मारे जाते हैं और जो लोग आतंकवादियों के हाथों मारे जा रहे हैं उनकी संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने मानवाधिकार की स्थिति को बेहतर बनाने के लिये विभिन्न देशों की ज़िम्मेदारियों की ओर इशारा किया और आतंकवाद से मुकाबले पर ज़ोर दिया।
4 जून 2014 - 16:51
समाचार कोड: 613644

विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने ईरान में मानवाधिकार की हालत के बारे में अमेरिका के दावों को रद्द कर दिया और कहा कि केवल राजनीतिक कारणों को पूरा करने के लक्ष्य से इस तरह के दावे जारी हैं।