1 जून 2014 - 18:53
तेहरान में सीरिया के दोस्त देशों की दूसरी बैठक।

तेहरान में सीरिया के दोस्त देशों की दूसरी बैठक ईरानी पार्लियामेंट स्पीकर की मौजूदगी में शुरु हुई।

तेहरान में सीरिया के दोस्त देशों की दूसरी बैठक ईरानी पार्लियामेंट स्पीकर की मौजूदगी में शुरु हुई।
इस बैठक में 25 देशों के प्रतिनिधि मौजूद हैं। यह बैठक ईरान की उस पॉलीसी के तहत आयोजित हुयी जिसका उद्देश्य सीरिया में झड़पों को ख़त्म करना तथा ज़ायोनी शासन के विरुद्ध प्रतिरोध के पहले नंबर पर खड़े सीरिया में शांति व सिक्योरिटी स्थापित करने में मदद करना है।
यह बैठक ईरान के पार्लियामेंट स्पीकर डॉ. अली लारीजानी और ईरानी पार्लियामेंट के विदेश पॉलीसी व नेशनल सिक्योरिटी कमीशन के अध्यक्ष अलाउद्दीन बुरूजेर्दी के भाषण से शुरु हुई।

टैग्स