1 जून 2014 - 18:33
5 बंदियो के बदले एक अमरीकी फौजी आज़ाद

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार 28 वर्षीय एक अमरीकी फौजी बाब बेर्गेडेल 30 जून 2009 से अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान की क़ैद में था। एक सैन्य अधिकारी ने कहा है कि तालिबान ने पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में इस अमरीकी फौजी को शनिवार की शाम को सौंपा।

अमरीकी अधिकारियों ने एक अमरीकी फौजी के बदले ग्वानतानामो जेल के 5 बंदियों को आज़ाद करने की सूचना दी है।
वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार 28 वर्षीय एक अमरीकी फौजी बाब बेर्गेडेल 30 जून 2009 से अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान की क़ैद में था। एक सैन्य अधिकारी ने कहा है कि तालिबान ने पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में इस अमरीकी फौजी को शनिवार की शाम को सौंपा।
बराक ओबामा ने अमरीकी फौजी और ग्वानतानामो के बंदियों के आदान प्रदान में क़तर की भूमिका को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि एक अमरीकी फौजी को तालेबान से आज़ाद कराने में किये जाने वाली कोशिशों में बड़ा भाग क़तर का रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार इस अमरीकी फौजी को जल्द ही जर्मनी में अमरीका के सैन्य अस्पताल स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

टैग्स