फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार चीन की संयुक्त फ़ौज के उप प्रमुख वांग गू आन्जरिंग ने शनिवार को अमरीकी रक्षामंत्री चक हेगल के बयान की आलोचना करते हुए उनके बयान को भड़काऊ और निराधार बताया है।
सिंगापूर के दौरे पर गये वांग ने कहा कि इलाक़े में अस्थिरता के लिए चीन पर आधारित हेगल का बयान, दुश्मनी और धमकी से भरा है। चीन के इस वरिष्ठ सैन्य अधिकारी का यह बयान ऐसी स्थिति में सामने आया है कि अमरीकी रक्षामंत्री ने चीन पर दक्षिणी चीन महासागर इलाक़े में अशांति फैलाने का आरोप लगाया था।
गौरतलब कि दक्षिणी चीन सागर के इलाक़े में तेल के कुएं खोदने के कारण चीन और वियतनाम के संबंधों में तनाव पैदा हो गया था और जिसके बाद जापान, आस्ट्रेलिया और अमरीका के रक्षामंत्रियों की त्रिपक्षीय बैठक आयोजित हुई थी।
अभी हाल में ही जापान ने पूर्वी चीन सागर में स्थित सिन्काकू द्वीप के अधिकार के बारे में चीन की कार्यवाही पर चिंता व्यक्त की थी। बिजिंग इस द्वीप को दियायिवो कहता है।
1 जून 2014 - 18:14
समाचार कोड: 612899

फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार चीन की संयुक्त फ़ौज के उप प्रमुख वांग गू आन्जरिंग ने शनिवार को अमरीकी रक्षामंत्री चक हेगल के बयान की आलोचना करते हुए उनके बयान को भड़काऊ और निराधार बताया है।