राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से अलग-अलग मुलाकात में द्विपक्षीय मामलों तथा क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून से सीका शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात में पर्यावरण की सुरक्षा और सामूहिक विनाश के शस्त्रों के प्रसार की रोकथाम के लिए समस्त लोगों के प्रयास की मांग की है।
राष्ट्रपति और संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव ने इसी प्रकार क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा, आतंकवाद से संघर्ष और आर्थिक सहयोग में विस्तार जैसे मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया।
दूसरी ओर डाक्टर रूहानी ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष महिंदा राजपक्षे से मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार विमर्श किया।
21 मई 2014 - 18:57
समाचार कोड: 610385

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से अलग-अलग मुलाकात में द्विपक्षीय मामलों तथा क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।