21 मई 2014 - 18:41
तालेबान आतंकवादियों के हमले में दर्जनों हताहत व घायल।

तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि तालेबान ने बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार ज़िले के हेसारक नगर में गवर्नर और सुरक्षा प्रमुख पर आत्मघाती हमले किया। मुजाहिद के अनुसार इस हमले में सुरक्षा अधिकारी अपने सात सहयोगियों के साथ मारा गया और गवर्नर तथा आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

तालेबान ने नंगरहार ज़िले में आत्मघाती हमले करने की सूचना दी है।
तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि तालेबान ने बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार ज़िले के हेसारक नगर में गवर्नर और सुरक्षा प्रमुख पर आत्मघाती हमले किया। मुजाहिद के अनुसार इस हमले में सुरक्षा अधिकारी अपने सात सहयोगियों के साथ मारा गया और गवर्नर तथा आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए।
एक सूचना के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के परवान ज़िले में तालेबान ने एक ऐसी गाड़ी पर हमले कर दिया जिस पर कुछ अमरीकी जासूस सवार थे। इस हमले में कई लोग हताहत और घायल हो गए।
अफ़ग़ानिस्तान की सरकार ने तालेबान के इन दावों पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

टैग्स