इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह हिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने ज़ोर दिया है कि दुनिया को, वर्चस्वादी और वर्चस्ववाद को स्वीकार करने वालों में बांटने की कोशिश के मुक़ाबले में ईरानी राष्ट्र के डिफ़ेंस ने अमरीका को क्रोधित कर दिया है।
आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार को इमाम हुसैन कैडिट कालेज में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान की तरक्की से साम्राज्यवादी मोर्चा बहुत क्रोधित है और हम उनके जवाब में शहीद बहिश्ती का मशहूर वाक्य दोहराते हैं कि अपने क्रोध में ही मर जाओ। सुप्रीम लीडर ने दुनिया की कुछ साम्राज्यवादी ताक़तों की ओर से ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध परमाणु और मानवाधिकार जैसे विषयों को पेश किए जाने को केवल एक बहाना बताया और ज़ोर दिया कि वह इन बहानों और दबावों के माध्यम से वर्चस्ववादी व्यवस्था से मुक़ाबले में ईरानी राष्ट्र के डिफ़ेंस को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह कभी भी नहीं होगा।
आयतुल्लाह हिल उज़मा इमाम ख़ामेनई ने ज़ोर दिया कि ईरानी राष्ट्र ने विभिन्न मैदानों में अपनी क्षमताओं का लोहा मनवा लिया है और यह साबित कर दिया है कि अमरीका पर भरोसा किए बिना भी वैज्ञानिक व सामाजिक प्रगतियां, अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव और राजनैतिक प्रतिष्ठा हासिल की जा सकती हैं। उन्होंने ईरानी राष्ट्र की तरक्की पर पर्दा डालने के लिए साम्राज्यवादी मीडिया के कुप्रचारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन समस्त कोशिशों के बावजूद आज दुनिया के अधिकतर लोग ईरानी जनता पर विश्वास करते हैं और दुनिया की अधिकतर जनता, ईरानी राष्ट्र के साथ है।
हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई
साम्राज्यवादी मीडिया की समस्त कोशिशों के बावजूद, दुनिया के अधिकतर लोग ईरानी जनता पर विश्वास करते हैं।
21 मई 2014 - 14:25
समाचार कोड: 610306

इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह हिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने ज़ोर दिया है कि दुनिया को, वर्चस्वादी और वर्चस्ववाद को स्वीकार करने वालों में बांटने की कोशिश के मुक़ाबले में ईरानी राष्ट्र के डिफ़ेंस ने अमरीका को क्रोधित कर दिया है।