21 मई 2014 - 14:11
ईरान और रूस के बीच सहयोग से इलाक़े के देशों को भी फ़ायदा।

डाक्टर हसन रूहानी ने शंघाई में बुधवार को विलादिमीर पुतीन के साथ मुलाक़ात में कहा कि दोनों देशों के सम्बंध बेहतर होते जा रहे हैं और दोनों के बीच विश्वास बहाली में बढ़ोत्तरी हो रही है।

राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान तथा रूस के बीच सहकारिता और सहयोग विस्तार, क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता का कारण होगा।
डाक्टर हसन रूहानी ने शंघाई में बुधवार को विलादिमीर पुतीन के साथ मुलाक़ात में कहा कि दोनों देशों के सम्बंध बेहतर होते जा रहे हैं और दोनों के बीच विश्वास बहाली में बढ़ोत्तरी हो रही है। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रूस के साथ समस्त क्षेत्रों में सम्बंध विस्तार पर बल देते हुए कहा कि यह सम्बंध विस्तार न केवल दोनों राष्ट्रों बल्कि समस्त क्षेत्रीय राष्ट्रों के हित में है।
रूसी राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन ने भी इस मुलाक़ात में ईरान और रूस को पुराने दोस्त और विश्वसनीय साथी बताते हुए कहा कि दोनों देशों की नीतियां, दुनिया की संकट ग्रस्त परिस्थितियों में भी एक ओर ही रही हैं।

टैग्स