पाकिस्तान के जाफरिया संगठन के एक नेता की चरमपंथी गुटों ने कराची नगर में गोलीमार कर हत्या कर दी। कराची नगर के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि अज्ञात आक्रमणकारियों ने कराची की एक इमामबारगाह की ओर फायरिंग कर दी जिसके परिणाम स्वरूप सिंध प्रांत में जाफरिया संगठन के एक नेता शौकत शीराज़ी और उनके एक साथी कैसर हुसैन मारे गये। अभी तक किसी भी गुट या व्यक्ति ने इस घटना की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है। पाकिस्तानी पुलिस ने घटनास्थल को अपने घेरे में ले लिया है और आतंकवादी कार्यवाही के जिम्मेदारों की गिरफ्तारी की कार्यवाही आरंभ कर दी गयी है।
मजलिसे वहदते मुसलेमीन पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों, पार्टी के समर्थकों, शीया ओलमा काउंसिल और पाकिस्तान जाफरिया संगठन ने इस आतंकवादी कार्यवाही की भर्त्सना करते हुए घोषणा की है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद पाकिस्तानी नगरों में प्रदर्शन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इस हत्या के बाद कई क्षेत्रों में लोगों ने प्रदर्शन करके हत्यारों की गिरफ्तारी पर बल दिया है। सोमवार को कराची के लियाकताबाद क्षेत्र के मंगूपीर में अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर दो व्यक्तियों की हत्या कर दी।
19 मई 2014 - 17:00
समाचार कोड: 609817

कराची नगर के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि अज्ञात आक्रमणकारियों ने कराची की एक इमामबारगाह की ओर फायरिंग कर दी जिसके परिणाम स्वरूप सिंध प्रांत में जाफरिया संगठन के एक नेता शौकत शीराज़ी और उनके एक साथी कैसर हुसैन मारे गये।