16 मई 2014 - 18:02
ईरान और अमेरिका के उप विदेश मंत्रियों की बैठक।

वियाना में ग्रुप 5+1 और ईरान के बीच होने वाली बातचीत के संदर्भ में ईरान और अमेरिका के उप विदेश मंत्रियों ने बैठक और बातचीत की है।

वियाना में ग्रुप 5+1 और ईरान के बीच होने वाली बातचीत के संदर्भ में ईरान और अमेरिका के उप विदेश मंत्रियों ने बैठक और बातचीत की है।
सैयद अब्बास इराकची ने ग्रुप 5+1 और ईरान के बीच बातचीत को रचनात्मक बताते हुए कहा है कि वार्ता दोनो पक्षों के बीच पक्के इरादे के साथ आगे बढ़ रहे हैं व्यापक और अंतिम चरण तक पहुंचने के लिए वातावरण अच्छा है। ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच वार्ता ईरानी विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ और यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख इश्टोन के नेतृत्व में आज भी अंजाम पाई।

टैग्स