रूस का कहना है कि अंतरिम परमाणु समझौते के तहत तय समय सीमा के भीतर ईरान और विश्व की छः शक्तियों के बीच अंतिम परमाणु समझौता हो जाएगा।
नए चरण की बातचीत शुरू होने से पहले रूस के उप विदेश मंत्री सरगेई रियाबकोव ने समाचार एजेंसी तसनीम से बात करते हुए कहा, यह बहुत महत्वपूर्ण है बल्कि कुछ पहलूओं से बहुत चुनौती भरा भी कि हमने अब तक की जो बातचीत की है उसमें विचारों के आदान प्रदान से कहीं अधिक प्रासंगिक वार्ता की है।
ग़ौरतलब है कि ईरान और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों रूस, अमरीका, चीन, ब्रिटेन और फ़्रांस समेत जर्मनी के बीच हालिया परमाणु वार्ता 13 मई से ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में शुरू हुई है।
रियाबकोव ने कहा कि मैं समझता हूं कि कठिन प्रयासों एवं लगन के कराण, हम 20 जुलाई की निर्धारित समय सीमा तक अंतिम परमाणु समझौते तक पहुंच जायेंगे।
15 मई 2014 - 13:25
समाचार कोड: 608815

रूस का कहना है कि अंतरिम परमाणु समझौते के तहत तय समय सीमा के भीतर ईरान और विश्व की छः शक्तियों के बीच अंतिम परमाणु समझौता हो जाएगा।