15 मई 2014 - 07:23
ईरान, सीरिया और इराक में लोकतंत्र का समर्थन करता है।

ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सैय्यद अली ख़ामेनई के सलाहकार अली अकबर विलायती ने कहा है कि उनका देश सीरिया और इराक में लोकतंत्र का भरपूर समर्थन करता है।

ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सैय्यद अली ख़ामेनई के सलाहकार अली अकबर विलायती ने कहा है कि उनका देश सीरिया और इराक में लोकतंत्र का भरपूर समर्थन करता है।
अली अकबर विलायती ने कहा कि गृह युद्ध के बाद सीरियाई जनता के बीच राष्ट्रपति बश्शार असद की लोकप्रियता काफी बढ़ी है क्योंकि उन्होंने सउदी समर्थित आतंकवादियों का डटकर मुकाबला किया है।
उनका कहना था कि दमिश्क सरकार और जनता के खिलाफ लड़ रहे इस्राईल, अमेरिका और उनके घटक दलों के समर्थित आतंकवादियों को पहले ही राष्ट्रपति बश्शार असद के हाथों हार हुई है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की निगरानी में सीरिया में आगामी राष्ट्रपति चुनाव में बश्शार असद संभावित विजेता होंगे।
इराक़ में हाल ही में हुए संसदीय चुनाव में पूछे गए एक सवाल के जवाब में विलायती ने कहा कि आतंकवादियों की धमकियों के दबाव के बावजूद इराक़ में चुनाव आयोजित करने से नूरी मालिकी के साहस का पता चलता है।
उन्होंने कहा कि दबाव के बावजूद इराकी चुनाव में भारी संख्या में मतदाताओं की उपस्थिति सराहनीय है।
विलायती ने कहा कि नूरी मालिकी संभवतः तीसरी बार इराकी प्रधानमंत्री के रूप में सामने आएंगे क्योंकि उन्हें जनता और अन्य दलों का समर्थन हासिल है।

टैग्स