14 मई 2014 - 18:09
बश्शार असद चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकते।

अमरीका की निगाह में लोकतंत्र का मतलब यह है कि केवल वहीं लोकतंत्र है जिसे अमरीका की स्वीकृति हासिल हो वरना जिसे जनता चुने लेकिन अमरीका उसके साथ न हो तो वहां लोकतंत्र नहीं है और यही बश्शार सरकार और ओबामा की कहानी है।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराब ओबामा ने कहा है कि सीरिया के उनके समकक्ष बश्शार असद ने अपनी वैधता खो दी है और देश के भविष्य में उनका कोई स्थान नहीं है। साथ ही बराक ओबामा ने कहा कि वाइट हाउस ने सीरिया में लड़ने वाले विद्रोहियों की २८७ मिलियन डालर की सहायता की है।
ज्ञात रहे कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा विद्रोहियों को सहायता देने की स्वीकारोक्ति एसी स्थिति में कर रहे हैं जब जानकार हल्कों का कहना है कि सीरिया संकट विदेशियों के हस्तक्षेप का ही परिणाम है।

सवाल यह है कि अगर असद अपनी वैधता खो चुके हैं औऱ जनता में उनकी कोई हैसियत नहीं है तो ओबामा को उनके चुनाव में हिस्सा लेने से क्यूं डर लग रहा है? सच यह है कि सीरिया की जनता बश्शार असद के साथ है और अमरीका की निगाह में लोकतंत्र का मतलब यह है कि केवल वहीं लोकतंत्र है जिसे अमरीका की स्वीकृति हासिल हो वरना जिसे जनता चुने लेकिन अमरीका उसके साथ न हो तो वहां लोकतंत्र नहीं है और यही बश्शार सरकार और ओबामा की कहानी है। 

टैग्स