23 अप्रैल 2014 - 16:30
ज़ायोनी सरकार की बर्बरता पर चिंता।

ऐमनिस्टी इंटरनेशनल नें अपनी एक रिपोर्ट में फ़िलिस्तीनियों के विरूद्ध ज़ायोनी सरकार के ग़ैर क़ानूनी कार्यवाहियों और उसकी बर्बरता पर कड़ी टिप्पणी करते हुए चिंता व्यक्त की है

ऐमनिस्टी इंटरनेशनल नें अपनी एक रिपोर्ट में फ़िलिस्तीनियों के विरूद्ध ज़ायोनी सरकार के ग़ैर क़ानूनी कार्यवाहियों और उसकी बर्बरता पर कड़ी टिप्पणी करते हुए चिंता व्यक्त की है। सूत्रों के अनुसार ऐमनिस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में आया है कि यह संगठन अलकरामा हाईवे पर जज राएद ज़ईतर और बतीन क़स्बे में साजी दरवेस के क़त्ल के बारे में सुबूत इकट्ठा कर रहा है। इससे पहले फ़िलिस्तीन के सूचना विभाग नें मानवाधिकार से सम्बंधित अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों, जिनमें ऐमनिस्टी इंटरनेशनल से मांग की गई थी कि अत्याचारी ज़ायोनी सरकार के अपराधों के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करने के लिये ठोस क़दम उठाए। उल्लेखनीय है कि ऐमनिस्टी इंटरनेशनल नें फ़रवरी में फ़िलिस्तीनी क्षेत्र में ज़ायोनी सरकार के अपराधों के बारे में एक रिपोर्ट जारी करते हुए ऐलान किया था कि अत्याचारी ज़ायोनी सरकार, पश्चिमी जॉर्डन में बहुत ही गंभीर अपराध करती रहती है।

फ़िलिस्तीनी और इस्राईली बच्चों की ज़िंदगियों में अंतर

 

टैग्स