5 अक्तूबर 2025 - 14:24
सीरिया में चुनाव, लेकिन देश में नहीं किसी को खबर 

रविवार को हो रहा चुनाव भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर नहीं होगा। बल्कि, पीपुल्स असेंबली की ज्यादातर सीटों पर प्रत्येक जिले के निर्वाचक मंडल द्वारा मतदान किया जाएगा, जबकि एक-तिहाई सीटों पर अंतरिम राष्ट्रपति जौलानी द्वारा सीधे नियुक्ति की जाएगी।

सीरिया में एक लंबे गृहयुद्ध के बाद रविवार को पहली बार संसदीय चुनाव हो रहे हैं। दरअसल, दिसंबर में अमेरिका और उसके घटकों द्वारा नियंत्रित तकफीरी आतंकी समूह HTS के नेतृत्व में सीरिया की असद सरकार का तख्ता पलट दिया गया था। 

सीरिया में हो रहा यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। पिछले 10 वर्षों में सीरिया में हुए गृहयुद्ध ने तबाह कर दिया था। वैसे तो सीरिया में नियमित चुनाव होते रहे थे। जिसमें सभी सीरियाई नागरिक को मतदान करने का अधिकार था। लेकिन असद के नेतृत्व वाली बाथ पार्टी हमेशा संसद पर हावी रही, और इन चुनावों को व्यापक रूप से दिखावटी चुनाव कहा जाता था।

रविवार को हो रहा चुनाव भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर नहीं होगा। बल्कि, पीपुल्स असेंबली की ज्यादातर सीटों पर प्रत्येक जिले के निर्वाचक मंडल द्वारा मतदान किया जाएगा, जबकि एक-तिहाई सीटों पर अंतरिम राष्ट्रपति जौलानी द्वारा सीधे नियुक्ति की जाएगी। फिर भी चुनाव परिणामों को इस बात का पैमाना माना जाएगा कि अंतरिम सरकार समावेशिता, खासकर महिलाओं और अल्पसंख्यकों के प्रति, कितनी गंभीर हैं।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha