31 जुलाई 2025 - 18:26
अमेरिका,  मुस्लिम समाज पढ़ाई में सबसे आगे, पिछड़ गए ईसाई 

44 प्रतिशत अमेरिकी मुस्लिमों के पास कॉलेज डिग्री है, जबकि 25 प्रतिशत से ज़्यादा के पास पोस्टग्रेजुएट डिग्री है। यह आंकड़ा ईसाइयों  में 14 फीसद और धर्मनिरपेक्ष लोगों 16% की तुलना में काफी ज्यादा है। 

विख्यात सर्वे एजेंसी PEW ने 2023–24 'रिलिजियस लैंडस्केप स्टडी' (RLS) अमेरिका में धर्म और आस्था को लेकर अब तक का सबसे बड़ा सर्वे किया है।

इस सर्वे में पता लगा कि अमेरिकी मुस्लिम न सिर्फ अपनी आस्था को बनाए हुए हैं, बल्कि एजुकेशन के एरिया में भी सबसे आगे हैं। यह डेटा उस छवि में सुधार लाने का काम करेगा, जिसमें मुसलमानों में पढ़ाई को कम महत्व देने की बात कही जाती है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, 44 प्रतिशत अमेरिकी मुस्लिमों के पास कॉलेज डिग्री है, जबकि 25 प्रतिशत से ज़्यादा के पास पोस्टग्रेजुएट डिग्री है। यह आंकड़ा ईसाइयों  में 14 फीसद और धर्मनिरपेक्ष लोगों 16% की तुलना में काफी ज्यादा है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha