14 मई 2025 - 19:55
ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की हैवानियत, 22 बच्चों समेत 60 से अधिक लोगों  की मौत

ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर कहा है कि गज़्ज़ा में जंग को रोकने का कोई सवाल ही नहीं उठता, जिससे सीजफायर की उम्मीद काफी कम हो गई है। 

ग़ज़्ज़ा में लगभग पिछले दो साल से लगातार जनसंहार कर रही ज़ायोनी सेना ने एक बार फिर  उत्तरी ग़ज़्ज़ा में जबरदस्त हवाई हमलों में कम से कम 22 बच्चों समेत 48 लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय अस्पतालों ने जानकारी देते हुए कहा कि इन हमलों में कुल मिलाकर कम से कम 48 लोगों की जान गई है, यह जानकारी जबालिया के इंडोनेशियन अस्पताल ने दी है। 

यह हमले उस दिन के ठीक बाद हुए जब हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता में एक ज़ायोनी-अमेरिकी युद्धबंदी को रिहा किया था । ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर कहा है कि गज़्ज़ा में जंग को रोकने का कोई सवाल ही नहीं उठता, जिससे सीजफायर की उम्मीद काफी कम हो गई है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha