हमास को मिटाने के नाम पर ग़ज़्ज़ा में जनसंहार कर रहे इस्राईल के पूर्व युद्ध मंत्री ने हमास के खिलाफ इस्राईल की नाकामी को स्वीकारते हुए कहा कि इस्राईल हमास को परास्त नहीं कर सकता।
इस्राईल के पूर्व युद्ध मंत्री एविगडोर लिबरमैन ने स्वीकार किया है कि ज़ायोनी नेतृत्व हमास को हराने में असमर्थ है, भले ही युद्ध कई वर्षों तक जारी रहे।
लिबरमैन ने कहा कि सरकार 20 महीनों में हमास को पराजित नहीं कर सकी। अगर वह 17 साल तक भी कोशिश करें तो भी सफल नहीं होंगे।
इस ज़ायोनी नेता ने नेतन्याहू सरकार की विफलता और आंतरिक कमजोरियों का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका और इस्राईल के संबंध अपने इतिहास के सबसे खराब दौर में प्रवेश कर चुके हैं।
दूसरी ओर, पूर्व ज़ायोनी प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट ने ज़ायोनी अखबार से बात करते हुए कहा कि ग़ज़्ज़ा एक फिलिस्तीनी शहर है और उसे फिलिस्तीनी प्राधिकरण का हिस्सा होना चाहिए।
ओलमर्ट ने तत्काल युद्ध विराम की मांग की और कहा कि ग़ज़्ज़ा संकट का समाधान युद्ध विराम, बंधकों की वापसी और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर निर्भर करता है।
आपकी टिप्पणी