11 मई 2025 - 16:49
गज़्ज़ा मे इस्राईल के पाँच जासूसों को मिला मृत्युदंड 

गहन जांच के बाद, अगर इन व्यक्तियों के विश्वासघात के नतीजे मे फिलिस्तीनियों की मौत या प्रतिरोधी आंदोलन को नुकसान पहुंचने की पुष्टि होती है, तो मृत्युदंड सुनाया जाएगा।

अश शर्क अल अवसत  अखबार के अनुसार फिलिस्तीन के गज़्ज़ा मे अवैध राष्ट्र इस्राईल के पाँच जासूसों को फांसी की सजा दी गई है।  समाचार पत्र ने बताया कि हाल के सप्ताहों में, फिलिस्तीनी नेताओं, कार्यकर्ताओं और लक्ष्यों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए ज़ायोनी सुरक्षा सेवाओं के साथ सहयोग करने वाले कम से कम पांच लोगों को गज़्ज़ा शहर में मौत की सजा दी गई है।

फिलिस्तीनी खुफिया समूह ज़ायोनी शासन के साथ सहयोग करने वाले लोगों की तत्परता से पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं।

गहन जांच के बाद, अगर इन व्यक्तियों के विश्वासघात के नतीजे मे फिलिस्तीनियों की मौत या प्रतिरोधी आंदोलन को नुकसान पहुंचने की पुष्टि होती है, तो मृत्युदंड सुनाया जाएगा।

बताया गया है कि इन फांसी की सजाओं पर अमल, फिलिस्तीनी युवाओं की वित्तीय और खाद्य आवश्यकताओं का फायदा उठाने तथा उन्हें जासूसों के रूप में भर्ती करने के ज़ायोनी प्रयासों में वृद्धि के साथ हुई है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha