फिलिस्तीन के समर्थन में अमेरिका तक से सीधी टक्कर वाले यमन ने मक़बूज़ा फिलिस्तीन के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किया है, जिससे पूरे इस्राईल में दहशत फैल गई और आपातकालीन अलर्ट जारी कर दिया गया। ज़ायोनी सेना ने मिसाइल को रोकने का प्रयास किया, लेकिन मिसाइल एयरपोर्ट परिसर के पास ही गिर गई। पूर्व ज़ायोनी मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने इस हमले के लिए हमेश की तरह ही ईरान को दोषी ठहराया और कहा कि हमलों के पीछे ईरान का हाथ है।
बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमल की बात स्वीकारते हुए ज़ायोनी शासन ने कहा है कि यहाँ सुरक्षा मे तैनात एयर डिफेंस सिस्टम "हिट्स" और "थाड" दोनों ही यमन से दाग़े गए मिसाइल का मुकाबला करने में विफल तथा उसे रोकने में भी असमर्थ रहे। इसलिए हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित कर दी गईं हैं।
पूर्व ज़ायोनी मंत्री बैनी गैंट्ज़ ने अन्य ज़ायोनी नेताओं की ही तरह एक बार बार फिर ईरान के खिलाफ जहर उगलते हुए एक्स पर लिखा, “यह यमन नहीं है, यह ईरान है। यह ईरान है जो इस्राईल राज्य पर बैलिस्टिक मिसाइलें दाग रहा है और उसे जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
आपकी टिप्पणी