2 मई 2025 - 22:04
ग़ज़्ज़ा के लिए राहत सामग्री ले जारी नाव पर हमला

दो धमाके हुए और फिर नाव में आग लग गई। नाव का जनरेटर भी खराब हो गया, जिससे वह चलने में असमर्थ हो गई। नाव के डूबने का भी खतरा बना हुआ है।

ग़ज़्ज़ा के लिए खाने-पीने का सामान और जरूरी राहत सामग्री लेकर जा रही एक नाव पर शुक्रवार को माल्टा के पास ड्रोन से हमला हुआ। यह नाव ग़ज़्ज़ा स्वतंत्रता फ्लोटिला की थी, जो ग़ज़्ज़ा में फंसे लोगों तक खाने-पीने का सामान और जरूरी मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नाव में 12 क्रू मेंबर और 4 आम नागरिक सवार थे। हमले में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन नाव को काफी नुकसान पहुंचा है। यह जानकारी ग़ज़्ज़ा की शांति और सामाजिक न्याय की वकालत करने वाले संगठन कोडपिंक ने दी है।

मामले में कोडपिंक के कार्यकर्ता चार्ली एंड्रियासन ने बताया कि उन्होंने नाव पर मौजूद लोगों से बात की। लोगों ने उन्हें बताया कि दो धमाके हुए और फिर नाव में आग लग गई। नाव का जनरेटर भी खराब हो गया, जिससे वह चलने में असमर्थ हो गई। नाव के डूबने का भी खतरा बना हुआ है। हालांकि अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। वहीं ज़ायोनी सेना से जब इस हमले को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उसकी तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha