3 मई 2025 - 18:58
उत्तर प्रदेश मे मदरसों पर सरकार का प्रहार, अकेले श्रीवस्ती में 57 सील 

रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रावस्ती ज़िले में अब तक कुल 57 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। 

भाजपा शासन मे लगातार मदरसों और मस्जिद को निशाना बनाने की मुहिम मे उत्तर प्रदेश सबसे आगे निकल रहा है । अकेले श्रीवस्ती  जिले मे एक बार फिर 57 सेअध मदरसों को से कर दिया गया। उत्तर प्रदेश में मदरसों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है, श्रावस्ती और महाराजगंज जिलों में बिना मान्यता के मदरसों के खिलाफ प्रशासन का सख्त अभियान जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रावस्ती ज़िले में अब तक कुल 57 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। 

ताज़ा कार्रवाई में इकौना और जमुनहा इलाकों में चल रहे 13 मदरसों पर हुई है। जहां प्रशासन ने मदरसों पर ताला डाल दिया है। प्रशासन के मुताबिक, इनमें से ज़्यादातर मदरसे अवैध रूप से बने थे। इस कार्रवाई को एसडीएम, नायब तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha