4 मई 2025 - 14:59
मदरसों पर फिर चला बुलडोजर, गोंडा में भी 18 मदरसों पर लटकी तलवार

उत्तर प्रदेश में भारत नेपाल के सीमावर्ती जिलों में प्रशासन ने एक बार फिर मस्जिद, मदरसों और मजारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

भाजपा शासन में मुस्लिम समुदाय और मदरसों-मस्जिदों के खिलाफ सुनियोजित मुहिम में अंतर्गत एक बार फिर कई मदरसों पर बुलडोज़र चला दिया गया जबकि एक बड़ी संख्या पर खतरा मौजूद है। 

उत्तर प्रदेश में भारत नेपाल के सीमावर्ती जिलों में प्रशासन ने एक बार फिर मस्जिद, मदरसों और मजारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ तहसील दो मदसरों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ तहसील के जुगड़ीहवा और पिपरा गांव में मौजूद मदरसों पर की गई।  तहसील प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ इन दोनों मदरसों पर बुलडोजर चला कर इन्हें जमींदोज कर दिया। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha