सीरिया पर अमेरिका तुर्की और ज़ायोनी लॉबी समर्थित तकफीरी आतंकी गुट HTS के कब्जे के बाद से ही यह अराजकता, क़त्लेआम, जातीय सफाये और देश ज़ायोनी फौजों के कदमों की धमक और बर्बर हमलों से गूंज रहा है।
अब अल जजीरा ने दक्षिणी सीरिया में बड़े विस्फोट की खबर दी है। यह विस्फोट दक्षिणी सीरिया के स्वेदा शहर के निकट हुआ। अल जजीरा संवाददाता ने बताया कि एक ज़ायोनी ड्रोन ने दक्षिणी सीरिया के स्वेदा शहर के पास एक फार्म को निशाना बनाया। वहीं, अल-मायादीन टीवी ने स्थानीय सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि ज़ायोनी सैनिकों ने कुनेत्रा के उत्तरी उपनगरों में अल-हुर्रिया गांव में चरवाहों पर भी गोलीबारी की।
इन सूत्रों ने बताया कि आज सुबह जब ड्रोन स्वेदा के ऊपर से उड़ रहे थे, तो स्वेदा और कनाकर गांव के बीच स्थित कब्रिस्तानों में ड्रोन हमले से हुए विस्फोटों की आवाज सुनी गई।
समाचार स्रोतों ने लताकिया के ग्रामीण इलाकों में भी विस्फोटों की आवाज सुनने की सूचना दी है।
आपकी टिप्पणी