29 अप्रैल 2025 - 16:20
भारतीय इतिहास से फिर छेड़छाड़, हजारों वर्ष बाद मुग़ल हार गए

गौरतलब है कि वर्ष 2022-23 में भी मुगलों और दिल्ली सल्तनत से संबंधित विषयों को संक्षेप में किया गया था, लेकिन इस बार सभी संदर्भों को पूरी तरह सिलेबस से हटा दिया गया है। 

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने एक बार फिर विशेष उद्देश्यों के तहत स्कूल के सिलेबस में बदलाव करने का फैसला किया है। NCERT ने सिलेबस में बदलाव 7वीं क्लास की किताबों में किया है, इसके तहत इतिहास और भूगोल टेक्स्टबुक से मुगल काल और दिल्ली सल्तनत के टॉपिक्स हटा दिए हैं। 

यह फैसला नेशनल सिलेबस फ्रेमवर्क (NCF) और किताबों की समीक्षा प्रक्रिया के तहत लिया गया है। पिछले सालों तक छात्रों को मुगलों के शासन, उनकी उपलब्धियों और ममलूक, खिलजी, तुगलक और लोदी वंशों के इतिहास के बारे में पढ़ाया जाता था, लेकिन अब नई किताबों में इन विषयों का कोई जिक्र नहीं मिलेगा। इसकी जगह पर मगध, मौर्य, शुंग और सातवाहन जैसी प्राचीन भारतीय साम्राज्यों पर आधारित नए अध्याय जोड़े गए हैं। 

खास बात यह है कि इस किताब में 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले का भी जिक्र किया गया है, जिसे भारतीय संस्कृति और परंपराओं के वैश्विक प्रचार की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है। 

गौरतलब है कि वर्ष 2022-23 में भी मुगलों और दिल्ली सल्तनत से संबंधित विषयों को संक्षेप में किया गया था, लेकिन इस बार सभी संदर्भों को पूरी तरह सिलेबस से हटा दिया गया है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha