ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर मसऊद पीज़िशक्यान आज़रबैजन दौरे पर बाकू पहुँच गए हैं जहां उनका स्वागत उनके समकक्ष ने किया । ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़्ची राष्ट्रपति डॉक्टर मसऊद पीज़िशक्यान के साथ इस दौरे पर उनके साथ हैं ।
बाकू से रवाना होने से पहले डॉक्टर मसऊद पीज़िशक्यान ने कहा कि आज़रबैजान गणराज्य में दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए उपयुक्त आधार मौजूद हैं और आज़रबैजान के साथ हमारे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और गहरे संबंध हैं।
आपकी टिप्पणी