26 अप्रैल 2025 - 17:58
यमन के खिलाफ अमेरिका नाकाम, लाल सागर अमेरिका और तल अवीव के लिए नहीं सुरक्षित

लाल सागर में नौकाओं की स्वतंत्र आवाजाही और तल अवीव के हितों की रक्षा अमेरिका के घोषित लक्ष्य थे जिन्हे अब तक हासिल नहीं किया जा सका है। 

यमन के खिलाफ इस्राईल के समर्थन में बर्बर हमले कर रहे अमेरिका को अब तक अपने किसी भी लक्ष्य में सफलता नहीं मिली है। लाल सागर में नौकाओं की स्वतंत्र आवाजाही और तल अवीव के हितों की रक्षा अमेरिका के घोषित लक्ष्य थे जिन्हे अब तक हासिल नहीं किया जा सका है। 

फॉरेन पॉलिसी ने यमन की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार के ठिकानों पर अमेरिका के बर्बर लेकिन असफल हमलों का ज़िक्र करते हुए लिखा की डोनल्ड ट्रम्प प्रशासन द्वारा यमन पर हमले शुरू करने के पांच सप्ताह बाद भी कई बड़ी समस्याएं सामने आई हैं जो ज़ाहिर करती हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी बयानबाजी को वास्तविक परिणामों में बदलने में कठिनाई हो रही है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha