26 अप्रैल 2025 - 17:25
पाकिस्तानी नेता के बिगड़े बोल, सिंध नदी में हमारा पानी बहेगा या उनका खून 

‘‘सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी - या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून।'

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चैयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा कि हम भारत के खिलाफ लड़ेंगे, हमारी सेना भारत को जवाब देगी। सुक्कुर में बैठक को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद हुआ है और उन्होंने पाकिस्तान पर इस का आरोप थोप दिया है।

सिंधु जल संधि (IWT) को स्थगित करने के भारत के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी' (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने धमकी दी कि अगर पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा। ‘द न्यूज' की खबर में पूर्व विदेश मंत्री के हवाले से कहा गया, ‘‘सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी - या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून।'' बिलावल ने यह बात शुक्रवार को अपने गृह प्रांत सिंध के सुक्कुर इलाके में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कही

बिलावल ने कहा कि मोदी सिंधु नदी को लेकर अपने प्रयासों में विफल होंगे, सिंधु समझौते को रद्द करने की बात नहीं मानी जाएगी, हम सिंध नदी के वारिस हैं और हम इसकी रक्षा करेंगे।

नहरों के बारे में बात करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि पीपीपी और मुस्लिम लीग (एन) ने फैसला किया है कि लोगों और राज्य सरकारों की इच्छा के बिना नई नहर नहीं बनाई जाएगी। बिलावल ने कहा कि सभी प्रांतों की सहमति के बिना कोई नहर नहीं बनाई जा सकती।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha