25 अप्रैल 2025 - 13:48
मासूम इमामों का रास्ता साबित क़दमी और प्रतिरोध, ग़ज़्ज़ा और लेबनान के लोग कर रहे है पैरवी 

"मासूम इमामों की राह प्रतिरोध दृढ़ता और सब्रो धैर्य की राह है, और इमामों का सबक तर्क और विवेक का सबक है।

ईरान की इस्लामी क्रांति के लीडर आयतुल्लाह सय्यद अली हुसैनी ख़ामेनेई ने मासूम इमामों की ज़िंदगी का उल्लेख करते हुए कहा कि आपकी ज़िंदगियाँ प्रतिरोध और ज़ुल्म के मुक़ाबले डट जाने की सीख देती है और ग़ज़्ज़ा तथा लेबनन की जनता आपके ही नक़्शे क़दम पर चलते हुए प्रतिरोध कर रही है। 

इमाम सादिक़ अस की शहादत के अवसर पर हुई मजलिसे अज़ा से ख़िताब करते हुए आयतुल्लाह सय्यद अली ख़ामेनेई ने कहा कि  "मासूम इमामों की राह प्रतिरोध दृढ़ता और सब्रो धैर्य की राह है, और इमामों का सबक तर्क और विवेक का सबक है।

उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा और लेबनान के लोग अपने प्रतिरोध के साथ वास्तव में मासूम इमामों के रास्ते पर चल रहे है और उसी राह में काम कर रहे हैं।"

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha