गज़्ज़ा मे ज़ायोनी सेना की ओर से चलाए जा रहे जनसंहार के बीच यहाँ स्वास्थ्य सेवाएं भी पूरी तरह ठप हो गई हैं। गज़्ज़ा पट्टी में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने खबर देते हुए कहा है कि पूर्वी गज़्ज़ा शहर में स्थित अल-दुर्रा अस्पताल को पिछले दो दिनों से जारी हमलों से हुई भारी क्षति के कारण सेवा से हटा दिया गया है। मंत्रालय के अनुसार, इस बाल चिकित्सा केंद्र को गंभीर क्षति पहुंची है और अब यह सेवा देने के लायक नहीं रह है।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय गज़्ज़ा ने कहा कि इस स्थिति ने क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को लगभग खत्म ही कर दिया है जिस से मानवीय संकट और गहरा गया है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब इस्राईल, गज़्ज़ा के विभिन्न क्षेत्रों पर हमला जारी रखे हुए है, जिसके दौरान आज सुबह से अब तक 30 फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 से अब तक गज़्ज़ा में शहीदों की संख्या 51,305 और घायलों की तादाद 117,096 से अधिक हो चुकी है।
आपकी टिप्पणी