केंद्र सरकार के विवादित वक़्फ़ कानून के खिलाफ देश भर मे आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। वक्फ एक्ट में संशोधनों के खिलाफ देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की कड़ी में अब कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में 26 अप्रैल को एक बड़ी रैली होगी। इस रैली का ऐलान फुरफुरा शरीफ के पीरजादा मेहराब सिद्दीकी ने किया है। उन्होंने "ब्रिगेड चलो" कैंपेन का ऐलान करते हुए इसे वक्फ एक्ट के खिलाफ एक जनआंदोलन बताया है।
यह रैली ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसमें फुरफुरा शरीफ के पीरजादाओं का पूरा समर्थन हासिल है। ब्रिगेड परेड ग्राउंड देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित सभा स्थलों में से एक है, जो भारतीय सेना के अधीन आता है। हालांकि, इस स्थान पर सभा की अनुमति प्राप्त हुई है या नहीं, इस पर अब तक कोई ऑफिशियल पु्ष्टि नहीं हुई है।
आपकी टिप्पणी