हिन्दुस्तान के मशहूर आलिमे दीन अल्लामा आगा सय्यद मोहम्मद बाकिर अल मूसवी का इंतेकाल हो गया है। वह बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती थे। उन्होंने आज एसएमएचएस अस्पताल में आखिरी सांसे ली। वह 85 साल के थे और काफी वक्त से बीमार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सय्यद मूसवी की नमाज-ए-जनाजा जुमा की नमाज़ के बाद उनकी खानदानी जगह आस्ताना-ए-आलिया में अदा की गयी।
मोहम्मद बाकिर अल मूसवी 21 मार्च, 1940 में पैदा हुए थे। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई बडगाम के बाबुल में की और बाद में नजफ़ अशरफ़ से हायर एजुकेशन हासिल की। 1982 में वह वापस हिंदुस्तान लौट आए।
आपकी टिप्पणी