12 अप्रैल 2025 - 21:15
 यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमले, कीव समेत कई शहरों में तबाही

इन हमलों का कीव पर सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिला, जहां ड्रोन के मलबे से आग लग गई और कई व्यावसायिक इमारतों को नुकसान हुआ।

रूस के खिलाफ अमेरिका और नाटो की जंग लड़ रहे यूक्रेन के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैi।  रूस के ड्रोन अटैक के बाद यूक्रेन में बड़े पैमाने पर तबाही फैली हुई है। रूस ने यूक्रेन पर 88 ड्रोन से हमला किया, जिससे कीव, खारकीव, डनिप्रोपेट्रोव्स्क और ओडेसा में भारी तबाही हुई और चार लोग घायल हुए। यूक्रेन ने 56 ड्रोन मार गिराने का दावा करते हुए कहा कि हमने 24 अन्य ड्रोन्स को लक्ष्य से भटका दिया।  ड्रोन मलबे से कई इमारतों में आग लगी। यूक्रेनी अधिकारियों ने इसे नागरिकों को निशाना बनाने की साजिश बताया। 

रेपोर्ट्स के अनुसार इन हमलों का कीव पर सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिला, जहां ड्रोन के मलबे से आग लग गई और कई व्यावसायिक इमारतों को नुकसान हुआ। कीव के ने कहा कि राजधानी में तीन लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। एक निजी घर पूरी तरह तबाह हो गया, जबकि कई अन्य भवनों में भी आग लग गई। शहर के अलग-अलग इलाकों में आग बुझाने और राहत कार्य के लिए बड़ी संख्या में दमकलकर्मी और आपात सेवा कर्मी तैनात किए गए हैं। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha