ग़ज़्ज़ा में जारी जनसंहार पर दुनियाभर में रोष बढ़ता जा रहा है लेकिन अमेरिका समर्थित अवैध राष्ट्र यूरोपीय देशों के समर्थन से अपने युद्धोन्माद में लाखोंलोगों को क़त्ल करते हुए ग़ज़्ज़ा समेत सीरिया और लेबनान के एक बड़े भाग को खंडहर में बदल चुका है। ग़ज़्ज़ा की दयनीय हालत पर ऑट्रेलियाई सांसद अपने भाषण के दौरान रो पड़ी
और कहने लगी कि हम सब सोशल मीडिया के माध्यम से ही सही उन मज़लूमों की आवाज़ बने जिन्हे कोई सुन नहीं रहा है। जिनके दर्द किसी को नज़र नहीं आ रहे।
आपकी टिप्पणी