1 अप्रैल 2025 - 11:07
मशहूर आलिमे दीन सय्यद वलियुल हसन ने दुनिया को अलविदा कहा 

आप हिंदुस्तान की प्रभावी दीनी हस्ती आयतुल्लाह सय्यद ज़फरुल हसन "ज़फरुल मिल्लत" के बेटे और हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सय्यद शमीमुल हसन रिज़वी के छोटे भाई थे।  

हिन्दुस्तान के प्रख्यात आलिमे दीन हुज्जतुल इस्लाम सय्यद वलियुल हसन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है आप हिंदुस्तान की प्रभावी दीनी हस्ती आयतुल्लाह सय्यद ज़फरुल हसन "ज़फरुल मिल्लत" के बेटे और हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सय्यद शमीमुल हसन रिज़वी के छोटे भाई थे।  

भारत के प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान, मुअफस्सिरे क़ुरआन , लेखक, कवि और शोधकर्ता हुज्जतुल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन मौलाना सय्यद वली-उल-हसन रिज़वी ने ईरान कीपवित्र धार्मिक एवं शिक्षा नगरी क़ुम में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से शैक्षणिक और धार्मिक हलकों में गहरा दुख और शोक फैल गया।

स्वर्गीय मौलाना को उपमहाद्वीप के महान विद्वानों में से एक माना जाता था। आप रेडियो तेहरान, ईरान से भी जुड़े थे। आप ने कुरान की व्याख्या, धार्मिक अध्ययन, साहित्य और कविता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया। 

मौलाना वलीउल हसन रिज़वी न केवल एक व्यावहारिक विद्वान और उत्कृष्ट वक्ता थे, बल्कि एक बेहतरीन और नर्मदिल इंसान भी थे।  आप मुल्क और क़ौम के मुख्लिस खिदमत गुज़ार और अपने मिलने वालों के लिए बेपनाह रहम दिल और मोहब्बत करने वाले इंसान थे।  आपके निधन से अकादमिक जगत ने एक निस्वार्थ एवं ईमानदार विद्वान खो दिया।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha