अंतर्राष्ट्रीय कुद्स दिवस के अवसर पर, ऑल इंडिया शिया काउंसिल द्वारा दिल्ली के ऐवाने ग़ालिब में कुद्स की आज़ादी, मज़लूम फिलिस्तीनियों के समर्थन, तथा गज़्ज़ा मे ज़ायोनी सरकार के अत्याचार और आक्रमण के खिलाफ "कुद्स सम्मेलन" का आयोजन किया गया। इसमें देश भर के बुद्धिजीवी वर्ग, विद्वानों और धार्मिक नेताओं ने अपने भाषणों के माध्यम से फिलिस्तीन में जारी क्रूर अत्याचारों और नरसंहार के खिलाफ आवाज उठाई।
ईरान की इस्लामी क्रान्ति के नेता के प्रतिनिधि हुज्जतुल इस्लाम वल मुसलेमीन आगा महदी महदवीपुर ने कहा कि आखिर कब तक दुनिया इस्राईल के आक्रमण और गज़्ज़ा में हो रहे अत्याचारों और बिखरती लाशों को देखकर मूक दर्शक बनी रहेगी? यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम आवाज उठाएं और फिलिस्तीन की मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करें।
ऑल इंडिया शिया कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना जिनान असगर मोलाई ने सम्मेलन का संचालन किया, जबकि महासचिव मौलाना मिर्जा इमरान अली ने शिरकत करने वालों का स्वागत किया ।
पूर्व संसद सदस्य मुहम्मद अदीब ने कहा कि फिलिस्तीन की भूमि हमेशा से फिलिस्तीनियों की रही है और रहेगी।
पीस मिशन के अध्यक्ष सरदार दया सिंह ने कहा कि हम इंसान हैं और फिलिस्तीन का मुद्दा मानवता का मुद्दा है। हम यहां उत्पीड़ितों और मज़लूमों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए एकत्र हुए हैं।
आपकी टिप्पणी