29 मार्च 2025 - 16:34
इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा के बाद जेनिन में मचाई तबाही, 600 घर बने खंडहर 

जेनिन नगरपालिका ने बताया कि पिछले 68 दिनों से लगातार हो रहे हमलों और सीज़फायर उल्लंघन के कारण शरणार्थी शिविर भी पूरी तरह से निर्जन क्षेत्र बन गया है।

अवैध राष्ट्र इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा के साथ साथ जेनिन और फिलिस्तीन के बचे खुचे दूसरे हिस्सों में भी भारी क़त्ले आम और तबाही मचाई हुई है। 

जेनिन नगरपालिका ने बताया कि पिछले 68 दिनों से लगातार हो रहे हमलों और सीज़फायर उल्लंघन के कारण शरणार्थी शिविर भी पूरी तरह से निर्जन क्षेत्र बन गया है।

अतिक्रमणकारी ज़ायोनी  सरकार ने जेनिन प्रांत पर कड़ी घेराबंदी जारी रखी है - जहां 360,000 लोग रहते हैं।

नगरपालिका ने घोषणा की है कि लगातार हो रहे हमलों के कारण इस शरणार्थी शिविर में 3,250 आवासीय इकाइयां रहने लायक नहीं रह गई हैं।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha